पढ़ाई की उम्र में समय बर्बाद करने वाले लोग बाद में पछताते हैं.

कोई भी व्यक्ति हमारा प्रतिद्वन्द्वी नहीं होता है, हम खुद अपने प्रयासों के कारण आगे या पीछे रहते हैं.

पढ़ाई करना उबाऊ हो सकता है, लेकिन पढ़ाई करने से हीं हमारी जिंदगी बेहतर बनती है.

दोस्ती कम लोगों से कीजिए और दोस्ती केवल अच्छे लोगों से कीजिए. क्योंकि बुरे लोगों से दोस्ती करने वाले लोग इसकी महँगी कीमत चुकाते हैं.

छात्र जीवन में प्यार के चक्कर में पड़ने से बचना चाहिए क्योंकि किशोरावस्था का प्यार अक्सर आकर्षण मात्र होता है.

कभी भी किसी को गिरकर उससे आगे बढ़ने की कोशिश मत कीजिए, अगर आपको स्थाई जीत हाँसिल करनी है तो अपने दम पर सफलता पाने की कोशिश कीजिए.

किसी भी चीज को सीखना हमेशा कठिन होता है

Communication के इस दौर में आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप Gossip करके अपना समय बर्बाद न करें. आप अपना भविष्य खुद बना सकते हैं या बिगाड़ सकते हैं. किसी के अच्छे या बुरे भविष्य के लिए खुद उससे ज्यादा Responsible कोई और नहीं होता है.

पढ़ाई की उम्र में समय बर्बाद करने वाले लोग बाद में पछताते हैं

कभी भी किसी को गिरकर उससे आगे बढ़ने की कोशिश मत कीजिए, अगर आपको स्थाई जीत हाँसिल करनी है तो अपने दम पर सफलता पाने की कोशिश कीजिए. छात्र जीवन जिंदगी का सबसे सुनहरा दौर होता है, क्योंकि इस दौर में न किसी बात की चिंता होती है, न मन में कटुता होती है. इसलिए हर किसी को अपने छात्र जीवन का तुल्फ उठाना चाहिए.

Tuesday 14 November 2017

प्राचीन भारत के इतिहास के लिए ट्रिक हिन्दी में

मगध साम्राज्य के प्रमुख राजवंश क्रमशः- 

ट्रिक- हसीना मेरा शुक्र मना की शादी कर ली।

ह- हर्यंक वंश (बिम्बिसार)

सी- शिशुनाग वंश( शिशुनाग)

नंद- नंद वंश (महापद्म नंद)
मेरा- मौर्य वंश( चन्द्रगुप्त मौर्य)
शु- शुंग वंश ( पुष्यमित्र शुंग)
क्र- कण्व वंश(वासुदेव)
शादी-सातवाहन वंश(सिमुक)


हड़प्पा सभ्यता के लोग किससे परिचित थे।


ट्रिक- सोचा सीसी टीबी लगा दूँ। 


सो- सोना
चा- चाँदी
सी- सीसा
टी- टिन


हुमायूँ द्वारा लड़े गये प्रमुख युद्ध


ट्रिक- देव चौबीस घण्टे जगे रहते हैं।


देव - देबरा का युद्ध (1931)
चौ- चौसा का युद्ध (1939)
बी- बिलग्राम का युद्ध (1940)
स-सरहिन्द का युद्ध (1966)



हर्षवर्धन द्वरा जीते गए पंच प्रदेश


ट्रिक- पंचमी का उषा गौड़ से देखी।


पं- पंजाब
मि- मिथिला
उषा- उड़ीसा
गौड़- गौड़ प्रदेश


Friday 8 September 2017

1885-1990 तक कांग्रेस अधिवेशन का स्थान के लिए ट्रिक

ट्रिक- बंकम इ बंक नाई लाम पुक अम लला

  बं- बम्बई   (1885)
  क- कलकत्ता (1886)
  म- मद्रास  (1887)
   इ- इलाहबाद(1889)
   बं-कलकत्ता (1890)
  ना-नागपुर (1891)
  इ-नागपुर(1891)
   ई- इलाहबाद (1892)
  ला- लाहौर (1893)
  म- मद्रास (1894)
  पु- पूना(1895)
   क- कलकत्ता(1896)
  अ- अमरावती(1897)
 म- मद्रास(1898)
ल- लखनऊ (1899)
ला- लाहौर(1900)